नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही कौन अगला उम्मीदवार होगा, इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म हो चुका है। गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी।
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर रूबरू हुए। उन्होंने कांग्रेस की रणनीतियों पर चर्चा की साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा तारिक अनवर ने कहा हैं कि देश का अगला राष्ट्रपति ऐसी छवि का हो जो साफ-सुथरी और स्वतंत्र छवि रखता है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि राष्ट्रपति का पद संवैधानिक और सर्वोच्च पद है। इसी तरह उपराष्ट्रपति का भी पद है। इन दोनों पदों के चुनाव के लिए सत्ता में जो पार्टी होती है वह विपक्ष को विश्वास में लेती है। हम लोग जब सत्ता में थे तो उसकी बैठक बुलाई जाती थी, विपक्ष से बातचीत की जाती थी। ऐसा उम्मीदवार को चुना जाता था जो सभी को सर्वमान्य हो अपोजिशन और सरकार दोनों के पक्ष में हो, लेकिन इस सरकार में ऐसी उम्मीद नहीं है, मोदी जी क्या करेंगे इस पर कुछ कहना मुश्किल है। हम लोग चाहते हैं कि शासक जो भी हो साफ-सुथरी और स्वतंत्र छवि का हो