एक ओर बारिश, दूसरी ओर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। बीते तीन दिनों से दिल्ली और एनसीआर में बारिश हो रही है। कहीं कहीं ओले भी गिरे। इससे राजधानी सहित पूरे एनसीआर का तापमान काफी गिरा है। इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी किसान अपनी मांगों लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात है। किसानों ने बिना कपडों के प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार नए किसान कानून को वापस नहीं करती है, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान नेताओं ने भी साफ कर दिया है कि कानून वापसी से कम पर उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। किसान नेता दर्शन पाल का कहना है कि सरकार को यह बात समझ आ गई है कि किसान संगठन कृषि कानूनों को रद्द किए बिना कोई बात नहीं करना चाहते हैं। हमसे पूछा गया कि क्या आप कानून को रद्द किए बिना नहीं मानेंगे, हमने साफ साफ कह दिया है कि हम नहीं मानेंगे।

आज सुबह से ही दिल्ली के कई जगहों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहें किसान प्रभावित हुए। इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 39वें दिन भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि बारिश और ठंड से हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है किसान का जीवन ही संघर्ष है। हम यहां से तभी ही जाएंगे जब सरकार डैच् को कानून बना देंगे। इससे पहले हम नहीं जाएंगे।