Punjab News : करतारपुर कोरिडोर खुल गया, लोगों में काफी खुशी

गुरुपर्व से पहले ही कोरोना नियमों का पालन करते हुए करतारपुर कोरिडोर को केंद्र सरकार की ओर से खोल दिया गया है। वर्तमान में केवल भारतीय नागरिक ही यहां जा सकते हैं। श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह देखा जा रहा है।

अमृतसर। कोरोना के चलते लंबे समय से बंद गुरदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। मोदी सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है। खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह खुशखबरी साझा करते हुए कहा कि इससे बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को फायदा होगा। एक श्रद्धालु ने बताया, “कोविड के चलते ये लगभग डेढ़ साल से बंद था। लोग भी कॉरिडोर के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।”

गुरु नानक देव की जयंती समारोह के लिए अमृतसर से सिख तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने की तैयारी की जा रही है। एक तीर्थयात्री ने बताया, “करतारपुर जाने के लिए हम बहुत खुश हैं। हम सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इसे फिर से खोल दिया है।”कोरोना की वजह से करतारपुर कॉरिडोर बंद हो गया था। अब कोरोना लगभग खत्म है तो हम सबकी मांग थी कि कॉरिडोर खुलना चाहिए क्योंकि प्रकाश पर्व आने वाला है तो सभी सिख श्रद्धालु वहां जाना चाहते हैं। इसे फिर से खोलने के लिए हम केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हैं।

सरकार ने कहा है कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिए तीर्थयात्रा को मौजूदा प्रक्रियाओं और कोविड प्रोटोकॉल के पालन के अनुसार सुविधा प्रदान की जाएगी।

करतारपुर कॉरिडोर विजिट रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

आपका वैध भारतीय पासपोर्ट या ओसीआई आपका ब्लड ग्रुप आपके स्थानीय पुलिस स्टेशन का नाम (यदि भारतीय है) पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी (JPG फॉर्मेट में 300 kb साइज से ज्यादा नहीं)। पासपोर्ट की स्कैन की हुई प्रति (फोटो और व्यक्तिगत विवरण युक्त) और अंतिम पृष्ठ जिसमें परिवार के विवरण शामिल हैं, प्रारूप में केवल 500 केबी से अधिक आकार का नहीं है। ओसीआई कार्ड के पहले पृष्ठ की स्कैन की गई प्रति प्रारूप में केवल 500 केबी आकार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

करतारपुर कॉरिडोर ईबुकिंग

आवेदन करने के चरण prakashpurb550.mha.gov.in पर जाएं। ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें अपनी राष्ट्रीयता और यात्रा की तारीख चुनें। आगे बढ़ने के लिए ‘जारी रखें’ दबाएं। वेबसाइट उन तारीखों को दिखाएगी जिन पर स्लॉट उपलब्ध हैं। उपलब्धता के अनुसार उस दिन का चयन करें जिस दिन आप करतारपुर जाना चाहते हैं। करतारपुर कॉरिडोर पंजीकरण फॉर्म का भाग ए स्क्रीन पर दिखाई देगा इसे भरें और ‘सहेजें और जारी रखें’ पर क्लिक करें। बाकी हिस्सों के लिए भी ऐसा ही करें। आप अपना पंजीकरण नंबर, पासपोर्ट नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके उसी पोर्टल पर पंजीकरण की स्थिति की जांच कर सकते हैं।