नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021 के तहत अधिक राजस्व अर्जित करने वाले शराब के व्यापार को पूरी तरह से निजी हाथों में सौंपकर अब अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के प्रत्येक वार्ड के तीन-तीन शराब के ठेके खोलकर दिल्ली को नशे की राजधानी बनाने जा रहे है, जिसका कांग्रेस पार्टी शुरु से हर मोर्चे पर विरोध करती रही है। केजरीवाल की शराब नीति का विरोध की शुरुआत कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी में जन जागरण पोल खोल अभियान से किया तथा कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केजरीवाल दिल्ली में लागू शराब नीति को तुरंत वापस ले। प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को चौ0 अनिल कुमार के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज भी मौजूद थे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा नई आबकारी नीति 2021 शराब के व्यापार को निजी हाथों में सौंपने के सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी प्रदेश कांग्रेस को पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि शराब नीति पर हुए भ्रष्टाचार को प्रदेश कांग्रेस जल्द उजागर करेगी और कल दिल्ली में जहां-जहां शराब के ठेके खुलेंगे वहां कांग्रेस के नेता/कार्यकर्ता प्रातः 11 बजे से धरना देकर दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करेंगे।
संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि 2015 में अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि शराब के ठेके खोलने से पहले मौहल्ला सभा से पूछा जाएगा और स्वराज की बात करने वाले केजरीवाल शराब की दुकानों को रिहायशी क्षेत्रों में खोलने पर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूॅ कि उन्हांने दिल्ली में 849 शराब की नई दुकानें खोलने के लिए कितने आर.डब्लू.ए./मौहल्ला सभाओं से बात कर स्वीकृति पत्र प्राप्त किए है। उन्हांने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शराब माफिया से मिलकर ठेके लेने का काम कर रहे है और आप पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने खोखली राजनीति करने के लिए एक्साईज आयुक्त को पत्र लिखकर शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशामुक्ति की बात करने वाले राघव चड्ढ़ा दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर क्यों नही आते।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में युवाओं के लिए शराब की उपलब्धता की उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने के साथ-साथ रेस्टोरेंट, क्लब/होटल में रात 3 बजे तक मिलने के साथ केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अपराधों के बढ़ने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के युवाओं के विकास और रोजगार देने की जगह केजरीवाल हर समय शराब उपलब्ध कराने की योजना के साथ युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 20 लाख युवा शराब पीने की वैध उम्र में प्रवेश करते है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने युवाओं की उम्र घटाकर वोट देने का अधिकार दिया था केजरीवाल उम्र घटाकर युवाओं को शराब पिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली में शराब उपलब्धता के लिए युवाओं की उम्र घटाकर स्कूल व कॉलेजो के छात्रों को बर्बाद करने की नीति तैयार कर दी है।