नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जंग में वैक्सीन ही सबसे कारगर हथियार माना गया है। देश में कोवैक्सीन और कोविशील्ड पहले से ही उपलब्ध है। अब रूस से आई स्पूतनिक वी वैक्सीन को भी भारत में अनुमति मिल चुकी है। गुरुवार को स्पूतनिक की ओर से जानकारी दी गई है कि अब यह 9 और शहरांे में उपलब्ध होगी। इन 9 शहरों में बेंगलुरू, मुंबई, चेन्नई, विशाखापटन्नम, बद्दी, कोल्हापुर और मिर्यालागुडा है।
बता दें कि इस वैक्सीन को सबसे पहले हैदराबाद में शुरू किया गया था। इसे राजधानी दिल्ली में भी शुरू करने की तैयारी है। हालांकि, आज कंपनी ने दिल्ली को लेकर कोई बात नहीं की है। कंपनी की ओर से इसे स्टोरेज आदि को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। बताया गया है कि इसे माइनस 18 डिग्री के तापमान पर रखना होता है। रूस के गमलेया सेंटर द्वारा तैयार की गई स्पूतनिक-वी कोरोना वायरस के खिलाफ 91 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है।
"The Sputnik V vaccine will be available in 9 more cities across India, including Bengaluru, Mumbai, Chennai, Visakhapatnam, Baddi, Kolhapur and Miryalaguda," Sputnik V tweets.#COVID19
— ANI (@ANI) June 17, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है कि लोग कोरोना की वैक्सीन जरूर लगाएं। यही आपको कोरोना से बचाने में कारगर है। कोरोना अनुरूप व्यवहार के साथ ही जब वैक्सीन आप लगाते हैं, तो आप अधिक सुरक्षित होते हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 27.28 करोड़ से अधिक (27,28,31,900) वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई है।
2.18 करोड़ से अधिक (2,18,28,483) वैक्सीन डोज़ अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं। 56,70,350 से अधिक डोज़ अगले 3 दिनों के भीतर उन्हें मिल जाएगी। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,63,961 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,55,19,251 हुआ।