महीने भर तक चलेगी ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय संस्कार रंग टोली द्वारा एक महीने तक संचालित होगा ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला । राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की टाइ कंपनी द्वारा प्रशिक्षित होंगे बच्चे । ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला से 540 बच्चों को प्रशिक्षित करेगा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ।

नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय; जो कि देश ही नहीं विश्व पटल पर रंगमंच के लिए स्थापित संस्था है; संस्कार रंग टोली विभाग के द्वारा प्रति वर्ष बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन रंगमंच कार्यशाला का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी यह आयोजन 23 मई से 25 जून, 2023 तक दिल्ली के आठ विद्यालयों में आयोजित हो रहा है । इस कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य बच्चों में सामाजिक एकाजूटता लाना है जिससे की उन्हें रंगमंचीय गतिविधियों द्वारा खेल खेल में ही अपने आस दृ पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके । ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में 08 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को लिया जाता है । इस वर्ष बच्चों से ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे । यह खुशी की बात है कि सभी सेंटर समय से पहले ही भर गए हैं । इस वर्ष 08 सेंटरों पर कुल 540 बच्चों को रंगमंच कार्यशाला का लाभ प्राप्त हो रहा है ।

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से अलग अलग समूहों में बांटा गया है, जिससे उन्हें अपने हम उम्र के साथ सीखने में अधिक सहूलियत हो । प्रत्येक समूह में कुल 30 बच्चों को ही रखा गया है, जिससे की प्रशिक्षकों को प्रत्येक बच्चों पर समय देने में सुविधा हो । राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संस्कार रंग टोली द्वारा इस अनूठे कार्यशाला में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है ।