नई दिल्ली। महानगरों और शहरों में किसी से भी पूछें कि उन्हें कैसा खाद्य पदार्थ चाहिए ? तपाक से आपको जवाब मिलेगा – आर्गेनिक। हाल के वर्षों में हर कोई आर्गेनिक प्रोडक्ट का दिवाना है। खाने पीने की चीज हो या प्रसाधन की। आर्गेनिक के लिए अधिक पैसे भी खर्च करने हों, तो कोई हिचकता नहीं है। लोगों की इसी सोच को समझते हुए और बाजार की नब्ज को जानकर आयुर्वेदिक कंपनी डाबर इंडिा ने अपना डाबर ऑर्गेनिक हनी लॉन्च किया है। इसके लिए कंपनी ने अमेजन इंडिया के साथ भागीदारी भी की है।
दरअसल, डाबर के घर से निकला पहला ऑर्गेनिक प्रोडक्ट है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि केमिकल्स का इस्तेमाल किए बिना, जैविक तरीके से वनस्पतियों से प्राप्त और जंगली मधुमक्खियों द्वारा बनाया गया, पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से प्रचुर डाबर ऑर्गेनिक हनी पूरी तरह से अनप्रोसेस्ड और अनपाश्चुराइज्ड होने का वादा करता है। डाबर इंडिया लिमिटेड में हेल्थ सप्लीमेंट्स के मार्केटिंग हेड प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि ऑर्गेनिक केवल उत्पादों का एक प्रकार नहीं है। यह धीरे-धीरे मुख्यधारा की जीवनशैली बन रहा है। हमें विश्वास है कि हमारे डाबर ऑर्गेनिक हनी को निश्चित रूप से अपने डेली रूटिन में जोड़ेंगे। डाबर ऑर्गेनिक हनी पूरी तरह से अनप्रोसेस्ड और अनपॉश्चुराइज्ड है, केवल अशुद्धियाँ निकालने के लिये उसका छानन किया गया है। इस उत्पाद को अपने उन उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिये हम अमेजन के साथ भागीदारी कर प्रसन्न हैं, जिन्होंने डाबर हनी को दुनिया का नंबर 1 हनी ब्राण्ड बनाया है।
वहीं, अमेजन इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि हम अमेजन पर अपने ग्राहकों के लिए नया ‘डाबर ऑर्गेनिक हनी’ लाकर खुश हैं। नये डाबर ऑर्गेनिक हनी के साथ हमारा लक्ष्य अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करना और अपने ग्राहकों को डाबर जैसे भरोसेमंद ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पादों का व्यापक चयन प्रदान करना है। डाबर इंडिया में ई-कॉमर्स के बिजनेस हेड स्मर्थ खन्ना ने बताया कि मुझे गर्व है कि हमने इस उत्पाद को पाने के लिये केमिकल्स या कीटनाशकों का इस्तेमाल न करने वाली केवल ऑर्गेनिक कृषिभूमियों के समीप स्थित मधुवाटिकाओं को चुना है। यह प्रोडक्ट 300 ग्राम के पैक में 235 रुपये मूल्य पर अमेजन के पास उपलब्ध है।