Eid-e-Milad-un-Nabi : आज है ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी का त्योहार, राष्ट्रपति सहित पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय उपमहाद्वीप में आज बेहद खास दिन है। इस्लाम के तीसरे महीने यानी मिलाद उन-नबी शुरुआत हो चुकी है। आज ही के दिन पैंगबर साहब का जन्म हुआ था। केंद्रीय नेताओं ने देशवासियों को दिन विशेष की बधाई दी है।

नई दिल्ली। आज पूरे देश में ईद उल नबी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज की खुशहाली और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मिलाद-उन-नबी पर लोगों को हार्दिक बधाई दी है। उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि “मैं पैगंबर मोहम्मद कीजयंती के रूप में मनाये जाने वाले मिलाद-उन-नबी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। पैगंबर साहब ने मानवता को करुणा, सहनशीलता और सार्वभौमिक भाईचारे का उचित मार्ग दिखाया। मेरी कामना है कि उनका शाश्वत संदेश एक न्‍यायपूर्ण, मानवीय और समरसतापूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों को ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी की बधाई दी है।

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानि मिलाद उन-नबी शुरुआत हो चुकी है। इस माह की 12 तारीख को 571ई. में पैंगबर साहब का जन्म हुआ था। इस दिन को दुनियाभर में खासतौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।