अमेरिका के लिए बेहद खास है आज का दिन, होगा सत्ता परिवर्तन

वाशिंगटन। पूरी दुनिया में चैधराहट दिखाने वाली अमेरिका के लिए आज का दिन बेहद अहम है। काफी हंगामे के बाद आज सत्ता परिवर्तन होगा। नवनिर्वाचित जो बाइडेन निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंप से सत्ता हासिल करेंगे। बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद व्हाइट हाउस में प्रवेश करेंगे। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 महामारी के कारण चरमरा रही अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने की होगी।

पूरी दुनिया की नजर इस बात को लेकर है कि क्या आज भी किसी प्रकार का हंगामा होगा या पहले की तरह सबकुछ होगा।

असल में, हिल कैपिटल पर दंगा होने केे बाद पूरे वाशिंगटन को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में किया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज के दिन अमेरिका जगहंसाई नहीं चाहती है। इसलिए सुरक्षा एजेंसी को हर मोर्चे पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि सुरक्षा बल हिल कैपिटल में ही रह रहे हैं। किसी भी अनाधिकृत बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं है। गुप्तचर विभाग को पल पल की जानकारी देने के लिए कहा गया है।

वहीं, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने माना कि 20 जनवरी को जो बाइडन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद सरकार के सामने आगे कई चुनौतियां होंगी और उन सबसे निपटना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने का इंतजार कर रही हूं। मैं फख्र के साथ सिर बुलंद कर वहां जाऊंगी और शपथ ग्रहण में हिस्सा लूंगी।’’