Ukraine Crisis : तिरंगा बना है सुरक्षा की गारंटी, पाकिस्तानी छात्रों ने भी उठाया तिरंगा

यूक्रेन से रोमानिया के बुचारेस्ट पहुंचने वाले पाकिस्तानी छात्रों ने भारतीय झंडे का शुक्रिया अदा किया। एक छात्र ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब हमे पता चला कि भारतीय झंडे की मदद से आसानी से बाहर निकला जा सकता है तो मैं जल्दी से बाजार गया और मैं स्प्रे लेकर आया, इसके बाद मैंने कपड़ा लाया और भारतीय तिरंगा बनाया।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध आज सातवां दिन भी जारी है। भारतीयों पर किसी भी देश में हमला नहीं हो रहा है। जिसने भी अपने हाथ में तिरंगा थाम लिया, उसे न तो रूस की सेना और न ही यूक्रेन की ओर से कोई खतरा है। ऐसे में खबर आई है कि अपनी जान की सलामती के लिए पाकिस्तानी छात्रों ने भी तिरंगा को थाम लिया है।

रूस के साथ भारत के बेहतर संबंधों के चलते भारतीय नागरिकों को यहां से बाहर निकलने में सहूलियत मिल रही है। इस संकट के बीच यूक्रेन में भारत का झंडा ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के नागरिकों की भी मदद कर रहा है। पाकिस्तान के छात्रों को यहां से निकालने में पाक सरकार कुछ खास कदम नहीं उठा रही है। जिसके चलते पाकिस्तान के छात्र भारतीय झंडे की मदद से यहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे है। खुद पाकिस्तानी छात्र इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि भारतीय झंडे से उन्हें मदद मिल रही है।

पाकिस्तान के छात्र ने बताया कि हम जिस फ्लैट में रहते हैं, यहां आर्मी से हमारी बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि आपका झंडा भारतीय है, तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारत और रूस के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। जिसके बाद हमने तुरंत भारतीय झंडे का इंतजाम किया, हमने अपनी बस के सामने दो बड़े-बड़े झंडे लगाए जिससे कि हमे आसानी से बाहर निकलने में मदद मिले और सच में यह हमारे लिए काम किया। भारतीय झंडे देखकर लोगों ने सोचा कि हम भारतीय छात्र हैं और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं तो हमे आसानी से बाहर जाने के लिए क्लियरेंस मिलता गया।