Utrakhand News : चंपावत से चुनाव लड़ेंगे सीएम धामी, अपने बारे में कही ये बात

देहरादून। विधानसभा चुनाव में खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया। अब नियमों के तहत उन्हें छह महीने के अंदर सदन की सदस्यता लेनी अनिवार्य है। इसलिए अब वह चंपावत विधानसभा चुनाव से किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चंपावत मेरा नया निर्वाचन क्षेत्र है। मैं कल वहां सड़क मार्ग से जाऊंगा। मैं सभी से समर्थन मांगूगा। मैं चंपावत क्षेत्र की सेवा करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि चार धाम यात्रा के पहले दिन ही यहां ज़्यादा पर्यटक और श्रद्धालु आ गए हैं। हमने सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी हैं। लेकिन जितनी व्यवस्थाएं कर रखी हैं उससे कई ज़्यादा संख्या में लोग आ रहे हैं। जिसके कारण कुछ लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

बता दें कि 11 मई तक नामांकन होने है। इससे पहले ही चंपावत में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता डेरा जमा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है। नामांकन पत्र दाखिले होने के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चंपावत में ही चुनाव प्रचार की रणनीति को धार देने के लिए वहीं पर डेरा जमाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीम भी मोर्चा संभालेगी। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री, धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास पहले से ही चुनावी मोर्चे पर डटे हैं।