आखिरकार विनेश फोगाट को मिल ही गई अनुमति

नई दिल्ली। कोरेाना के कारण देश ही नहीं, विदेश में भी किसी खेल आयोजन के लिए अनुमति मिलना मुश्किल का काम है। ऐसे में जब भारत सरकार की ओर से चैम्पियन पहलवान विनेश फोगाट हंगरी में 40 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति मिल जाए, तो खुशी की बात है। यह खुशी विनेश फोगाट के साथ उनको प्रशंसकों को भी मिली है।

अनुमति मिलने के बाद विनेश की ओर से कहा गया कि मुझे अपना स्तर पता होना चाहिये । अच्छे पहलवानों के साथ अभ्यास करके मुझे अपनी कमजोरियों का पता चल जायेगा ।’’बता दें कि विनेश ने कोरोना महामारी से पहले दिल्ली में एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में भाग लिया था, जिसमें उसने कांस्य पदक जीता था ।

भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने विनेश के साथ ही उनके निजी कोच वोलेर एकोस, अभ्यास की जोड़ीदार प्रियंका फोगाट, फिजियो रमन एन के साथ हंगरी में 40 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी है। बताया जाता है कि इसकी कुल लागत 15 लाख 51 हजार रूपये आयेगी । कुल लागत में हवाई किराया, स्थानीय आवागमन, रहने और खाने के खर्च शामिल हैं ।

खेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि शिविर 28 दिसंबर से 24 जनवरी तक बुडापेस्ट के वासास स्पोटर्स क्लब पर लगेगा । इसके बाद 24 जनवरी से पांच फरवरी तक पोलैंड में होगा । शिविर को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी मिली है । तोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद विनेश के लिये इस शिविर की योजना कोच एकोस ने बनाई है । इसके जरिये वह अपने भारवर्ग में यूरोप के पहलवानों के साथ अभ्यास कर सकेगी ।