UP Panchayat Chunav Voting : कोरोना काल में भी जारी है यूपी में पंचायत चुनाव के लिए मतदान

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुए। इस मतदान से 20 जिलों की करीब 2.14 लाख सीटों पर 3.52 लाख से अधिक उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा।

लखनउ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भले ही कोरोना (COVID19) का कहर हो। कई जिलों में पूरी तरह से लाॅकडाउन की नौबत हो, लेकिन पंचायत चुनाव जारी है। सोमवार को सवेरे से ही मतदान के लिए लोग केंद्रों तक आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों (Panchayat Chunav in UP) के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं।मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। IG ने बताया, ”हम लगातार सुनिश्चित करा रहे हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान पर मेरठ ग्रामीण के SP बताया, लगभग 866 मतदान केंद्र हैं। जहां कुछ ही समय में मतदान शुरू होगा। पुलिस की तैयारी पूरी है। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और CRPF बलों का प्रयोग किया गया है। सभी जगह सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं।

फिरोजाबाद के नगला प्रद्युम्न में मतदान के दौरान सुबह फायरिंग हुई, पीठासीन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वाहन कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। कई राउंड फायर की सूचना पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस को लाठी चलानी पड़ी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश 20 जिलों में आज पचांयत चुनाव (Panchayat Chunav)के तीसरे चरण लिए मतदान हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) से मिली जानकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। इन जिलों में 20,727 मतदान केन्द्र और 49798 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। फिरोजाबाद, कासगंज, हमीरपुर, फतेहपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, उन्नाव, बाराबंकी, अमेठी, मेरठ, शामली, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर।