मुंबई। यूं तो रियल्टी शो के दौरान भी जो कुछ दिखाई पडता है, उसकी एक स्क्रिप्ट तैयार होती है। लेकिन कई बार स्टेज पर वो हो जाता है, जिसका अंदाजा किसी को नहीं होता है। न तो शो के प्रोडयूसर को और न ही मंचासीन लोगों को। हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ एक ऐसे ही शो में भावुक हो गईं। उसी दौरान उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया। इतना ही नहीं, एक शो के दौरान उन्होंने एक नामी गीतकार को कुछ सहायता राशि सौंपी। दोनों ही घटना के बाद नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया में छा गईं। हर ओर उनकी ही चर्चा।
आइए, हम अपने पाठकों को सिलसिलेवार तरीके से दोनों घटना के बारे में बताते हैं। रियल्टिी शो इंडियन आइडल का 12 सीजन चल रहा है। इसमें नेहा जज के रूप में हैं। उसी दरम्यान उन्होंने कहा कि उनके पास प्यार, अच्छा परिवार, करियर, सब कुछ है लेकिन अपने एंग्जाइटी इश्यू की वजह से वह बहुत परेशान रहती हैं। दरअसल, इस हफ्ते शो में मां स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी शो के दौरान चंडीगढ़ से आईं कंटेस्टेंट अनुष्का ने ‘लुका छुपी’ गाना गाया, जिसको सुनकर नेहा कक्कड़ बेहद इमोशनल हो गईं। गाना सुनकर नेहा रोने लगीं। उसके बाद उन्होंने बताया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जाइटी इश्यू रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास सब कुछ है, अच्छा परिवार, करियर, लेकिन मेरी बीमारी की वजह से मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाती हूं और फिर मुझे एंग्जाइटी होती है। मुझे थायरॉइड की समस्या है और यही मेरी एंग्जाइटी की सबसे बड़ी वजह है।
आपको बता दें कि कंटेस्टेंट अनुष्का ने भी अपने ऑडिशन के समय बताया था कि उन्हें एंग्जाइटी से जुड़ी दिक्कत है। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने बताया था कि उन्हें भी ऐसी ही समस्या है। स्टेज पर जाते वक्त उनके हाथ पैर कांपने लगते हैं और उनकी आवाज ही नहीं निकलती।
एक अन्य एपिसोड में मशहूर गीतकार संतोष आनंद आए। कई फिल्मों के लिए मशहूर गीत रचने वाले संतोष आनंद बीते कुछ दिनों से अपनी बीमारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। चर्चा के दौरान संतोष आनंद ने अपना दुख व्यक्त करते हुए बताया कि वे कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं। उनकी व्यथा को सुन कर नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं, यहांतक की उनकी आंख भर आई, उन्होंने तुरंत अपनी ओर से पांच लाख रुपये के मदद की पेशकश कीं।
इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ ने मनोरंजन जगत की हस्तियों से भी संतोष आनंद की आर्थिक मदद की गुजारिश की उन्होंने संतोष जी को काम देने की अपील की। नेहा की अपील पर विशाल ददलानी ने भी संतोष आनंद से अपने कुछ गाने शेयर करने को कहा ताकि उन्हें रिलीज किया जा सके।