Price Hike : महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार आलोचना कर रही है केंद्र सरकार की

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 14वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। बीते 16 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

नई दिल्ली। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आलोचना कर रही है। केंद्र सरकार अपना पक्ष रख रही है और आम आदमी के लिए नतीजा वही ढाक के तीन पात। तेल कंपनियां और अब गैस कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही है, जिससे रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रही है। बुधवार की बात करें, तो इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 66.61 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है।

दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत आज क्रमश: 105.41 रुपए प्रति लीटर और 96.67 रुपए प्रति लीटर ( 80 पैसे की वृद्धि) है। मुंबई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत क्रमश: 120.51 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 104.77 रुपए प्रति लीटर (85 पैसे की वृद्धि) है। सरकारी ईंधन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले के 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपये से बढ़ाकर 96.67 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और दिग्विजय सिंह के बयान कि भाजपा सरकार रही तो भारत के आर्थिक हालात श्रीलंका की तरह होंगे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सबको पता है महंगाई है। प्रधानमंत्री बड़े-बड़े सार्वजनिक क्षेत्रों को बेच रहे हैं, तो स्थिति उसी ओर जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि देश में तेल की बढ़ी कीमतों की वजह भाजपा और केंद्र सरकार नहीं है। तेल की कीमतें 51% अमेरिका में बढ़ी। 52% कनाडा तो 52% यूके में बढ़ा है। भारत में केवल 5% ही बढ़ा है। इसका कारण कोविड और रूस-यूक्रेन युद्ध है। इस लड़ाई से तेल की कीमतें बढ़ रही हैं।

बता दें कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के बीच कोलंबो के अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों को दवाईयों की कमी के कारण लंबी लाईनों में खड़ा रहना पड़ा। अस्पताल में आए एक व्यक्ति ने बताया, “अस्पताल में दवाईयों की काफी कमी है। लोग काफी परेशान हैं।”