Ashok Gehlot : सीएम अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित, लोग कर रहे हैं जल्द ठीक होने की कामना

आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान में कोरेाना (COVID19 in Rajasthan) संक्रमण का गति तेज है। अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी और कहा कि लोग घरों में रहें, सुरक्षित रहें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने टिवटर पर लिखा है कि कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव (लक्षण मुक्त) आ गई हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार पृथक वास में उनका उपचार प्रारम्भ हो गया है।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अशोक गहलोत के जल्दी स्वास्थ्य होने की कामना की। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ईश्वर से आपकी अच्छी सेहत और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ अशोक जी।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने भी अशेाक गहलोत के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। हेमंत सोरेन का कहना है कि समस्त झारखण्डवासियों के ओर से आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ अशोक जी।

बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है।