चिराग को लगा जोरदार झटका, विधान परिषद में नहीं बचा कोई नाम लेने वाला

नई दिल्ली में जिस 12 जनपथ के कार्यालय पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास पासवान का इकबाल होता था, आज वहां अजीब सी मायूसी छाई रहती है। कार्यालय के पदाधिकारी भी अनमने भाव से आते हैं और कुछ समय गुजारकर यूं ही वापस हो जाते हैं।

नई दिल्ली / पटना। अपने बूते राजनीतिक दल बनाने वाले जब गुजर जाते हैं, तो पहले जैसा रूतबा नहीं रह पाता है। सबको एक साथ लेकर चलने की कला हरेक नेता में नहीं होती है। इस बात को आपको देखना और समझना है, तो लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय और पार्टी के प्रादेशिक कार्यालय में जाकर देख और बूझ सकते हैं। नई दिल्ली में जिस 12 जनपथ के कार्यालय पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रामबिलास पासवान का इकबाल होता था, आज वहां अजीब सी मायूसी छाई रहती है। कार्यालय के पदाधिकारी भी अनमने भाव से आते हैं और कुछ समय गुजारकर यूं ही वापस हो जाते हैं।

इससे चंद कदमों की दूरी पर रामबिलास पासवान के पुत्र और लोजपा के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का कार्यालय भी राजेंद्र प्रसाद रोड पर है, लेकिन वहां भी अब पहले वाली चहल पहल नहीं है। पटना के कार्यालय में भी मायूसी है। यह मायूसी उस समय और गहरी चादर ओढ लेती है, जब विधान परिषद में एकमात्र लोजपा नेता पार्टी का दामन छोडते हैं। लोजपा के बंगले से हटकर भाजपा का कमल हाथ में लेते हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड लोकजनशक्ति पार्टी में शामिल हुए रामेश्वर चैरसिया ने गत 17 फरवरी को लोजपा से इस्तीफा दे दिया था ।

बता दें कि लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान को एकबार फिर उस समय झटका लगा जब उनकी पार्टी की बिहार विधान परिषद में एक मात्र सदस्या नूतन सिंह को भाजपा में शामिल हो गईं। पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और अपने पति एवं बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू की मौजूदगी में नूतन सोमवार को इस दल में शामिल हुईं। बिहार के पर्यावरण मंत्री और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू सुपौल जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं ।

दरअसल, भाजपा में शामिल होने के बाद नूतन जिनका बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा है। नूतन सिंह की ओर से कहा गया है कि मेरे पति भाजपा में हैं। मुझे लगा कि अगर हम दोनों राज्य की प्रगति के लिए साथ काम करते हैं तो यह बेहतर होगा ।