नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक नए संक्रमण में आई कमी और पॉजिटिवटी रेट में कमी के बाद कई प्रकार की पाबंदी हटाई जा रही है। शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में निर्णय लिया गया है कि डीडीएमए की बैठक में दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। नाइट कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की कमी (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा) की गई है। दिल्ली में उच्च शिक्षा संस्थान एसओपी के तहत खुलेंगे और कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करेंगे। स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, कक्षा 9वीं-12वीं के स्कूल 7 फरवरी से खुलेंगे। जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के सैकड़ों अभिभावकों ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की थी और मांग की थी कि स्कूल-कॉलेज खोल दिए जाएं। बच्चों के हित के लिए यह जरूरी है।