गांधीनगर। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है। Gujarat में हमारी पहली Rally है और हम ये आदिवासी इलाके में कर रहे हैं। पहले आदिवासियों के साथ अंग्रेजों ने अन्याय किया, फिर हमारे देश के ही लोगों ने आदिवासियों का शोषण किया। बड़े-बड़े Projects के नाम पर उनको विस्थापित किया गया।
देश के 2 सबसे अमीर आदमी Gujarat से आते हैं। देश के सबसे ग़रीब आदिवासी भी गुजरात से ही आते हैं। Congress और BJP अमीरों के साथ खड़ी है। अमीरों को और अमीर बना रही है। आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी है। Delhi के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं, आज मैं Gujarat के लोगों से प्यार मांगने आया हूँ। मैं गुजरात के 6 करोड़ लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने आया हूँ।
BJP वाले मुझे खूब गाली देते हैं कि "केजरीवाल सब FREE कर रहा है।"
ईमानदार हूं इसलिए जनता के लिए फ्री कर रहा हूं। तुम लोग बेईमान हो, इसलिए फ्री नहीं कर रहे।
-CM @ArvindKejriwal #AAPGujaratAadivasiSammelan pic.twitter.com/SNu2sNHRy1
— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि वो हमारे दिल्ली की सरकारी स्कूल देखें। 27 साल से गुजरात में BJP की सरकार है और 27 साल में उन्होंने यहां के स्कूल का बुरा हाल कर दिया। इन्हें और 5 साल दे दो फिर भी यहां कुछ नहीं होगा। गुजरात की बीजेपी सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें।