नई दिल्ली। आज पूरे देश में नवरात्र के दौरान दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। भक्तों को सवेरे से ही दुर्गा पूजा पंडाल और मंदिरों में देखा जा रहा है। कई शहरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता दिख रहा है। अधिकतर पूजा पंडालों और मंदिरों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। बता दें कि नवरात्र में आठवें दिन माता के महागौरी स्वरूप की पूजा होती है, इन्हें कल्याणकारी माना गया है।
इस अवसर पर महामहिम रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! देवी दुर्गा अन्याय के दमन का प्रतीक व नारी शक्ति का दैवी स्वरूप हैं। हम सभी ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प करें, जिसमें महिलाओं को और अधिक सम्मान मिले एवं राष्ट्र-निर्माण में उनकी बराबर की भागीदारी हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
On the auspicious occasion of Maha Ashtami, tomorrow, 13th October at 11 AM, the PM GatiShakti – National Master Plan for multi-modal connectivity will be launched. Here are the details about why this initiative is special. https://t.co/KKE07VxfYF
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2021
दिल्ली के छतरपुर मंदिर में नवरात्रि के आठवें दिन आरती की गई। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।