वैसे इस बाबत हम होम डेकोर की बातें करते रहते हैं। आज बात करते हैं आपकी। इन दिनों आउटफिट में नेट फैब्रिक लेटेस्ट फैशन में है। लुक में एकदम निखरे अंदाज के लिए ड्रेसेज में नेट ट्राई किया जा सकता है। डिफरेंट वर्क और कलर कॉम्बिनेशन के साथ यह आपको बेहद खास लुक देगा। हर बार आप इंडियन वियर या वेस्टर्न वियर में सिल्क, चिनॉन, शंतून, शिफॉन, जॉर्जेट, रेयॉन, पॉलिस्टर, कॉटन आदि ही पहनती हैं। माना कि ये सभी अलग लुक देते हैं, पर भारी-भरकम होने की वजह से इन्हें आप पहनना पसंद नहीं करती। बेमन से कुछ पहनेंगी, तो आपकी इनर ब्यूटी। यानी ग्लो खिल-खिलाएगा नहीं चेहरे पर। मन नहीं मसोसिए। आज बताते हैं फैब्रिक में लेटेस्ट फैशन वाला विकल्प, जो है लाइटवेट और लाइमलाइट में लाने वाला।
नेट फैब्रिक की हिस्ट्री
नेट फैब्रिक का ऑरिजन है विक्टोरियन एरा। ब्रिटिशर्स ही इसे भारत लेकर आए थे। भारतीय महिलाओं को ये इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपना लिया। नेट फैब्रिक को अपहोल्सट्री, जैसे टेबल कवर, परदे, कुशवन कवर आदि में इस्तेमाल किया जाता था। पिछले कुछ वर्षों से इसमें काफी कुछ जोड़ा गया है। यही वजह है कि इसने अब वॉर्डरोब में स्पेशल जगह बना ली है।
नेट फैब्रिक में वेरायटी
इन दिनों नेट फैब्रिक की धूम रहेगी। ये बॉलीवुड डिवास में सुपरहिट है। इसमें बनें इंडियन, वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट को खरीदें, पर थोड़ी जानकारी के साथ। आखिर फैशन नॉलेज आपको लाइमलाइट में लाएगी। नेट फैब्रिक सिर्फ ट्रांसपेरंट कपड़ा नहीं है। इसमें कई वेरायटी है, जो आपमें ऐलिगेंस बिखेरती हैं, जैसे- बॉबीनेट, टुले, फिशनेट, फिलेट आदि। इसकी खरीदारी सॉफ्टनेस और शाइन के अधार पर ही करें।