COVID19 Update : 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम

शनिवार को कोरोना के दैनिक संक्रमण मामले की रिपोर्ट सुखद कही जा सकती है। मामले कम हो रहे हैं। सरकार की ओर से अभी भी सतर्कता बरतने के पूरे निर्देश दिए जा रहे हैं। जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। कोरोना वैक्सीन लेना अनिवार्य है।

नई दिल्ली। कोरोना गया नहीं है। दैनिक संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। कुछ राज्य संख्या दोबारा से बढ़ रही है। इसको लेकर विशेष निगरानी की जा रही है। शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है।

बता दें कि भारत में #COVID19 के 44,111 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,02,362 हुई। 738 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,01,050 हो गई है। 57,477 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,05,779 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 है। केंद्र सरकार ने कोरोना के अधिक मामले रिपोर्ट करने वाले राज्यों- केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में अपनी टीमें भेजी हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ़्ते से 13 फीसदी कमी दर्ज की गई है, देश में औसतन 46,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के पीक के समय देश में जितने सक्रिय मामले थे, उसमें 86% कमी हुई है। देश के 71 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10 फीसदी से ज़्यादा है. केंद्र ने राज्यों से उन जिलों की पहचान करने को कहा है, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है या 60 फीसदी से ज्यादा बेड भरे हैं।

चिंता की बात है कि इस कोरोना महामारी के दौर में भी सोशल मीडिया में गलत और तथ्यहीन बातें वायरल हो जाती हैं। इससे कई लोग परेशान होते हैं। इससे बचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने लोगों की सलाह दी है कि पहले पूरी पड़ताल कर लें, उसके बाद ही किसी भी सोशल मीडिया के पोस्ट पर भरोसा करें।