पटना। राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला। बड़ी संख्या में पंचायत वार्ड सदस्य मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित सदस्यों ने गेट पर चढ़कर उसे तोड़ने की भी कोशिश की।
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया और कार्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वार्ड सदस्य अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि मानदेय बढ़ाए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।