कोलकाता में BJP के प्रचार अभियान में चली गोली

हंगामा, उम्मीदवार शिवाजी सिंह राय और CISF का जवान घायल, भाजपा सांसद अर्जुन सिंह पर भी हमला, सुरक्षाकर्मियों ने सांसद की बचाई जान

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले और चुनाव के बाद हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है…

शुक्रवार को देर शाम उत्तर कोलाकता में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कुछ लोगों ने फायरिंग की…इसमें भाजपा नेता और सीआइएसएफ का एक जवान घायल हो गया….

बताया गया है कि काशीपुर बेलगछिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार शिवाजी सिंहराय के समर्थन में पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह समेत कई नेता बेलगछिया इलाका में प्रचार करने पहुंचे थे… जनसभा के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने वहां आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी….

इसमें भाजपा उम्मीदवार घायल हो गये….. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने ही हमला किया है…

यह भी कहा जा रहा है कि शिवाजी सिंहराय का प्रचार करने पहुंचे बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को कुछ लोगों ने घेरकर उन पर हमला करने की कोशिश की.

लेकिन, अर्जुन सिंह के सुरक्षा गार्डों, सीआइएसएफ के जवान भी शामिल थे, ने हवा में फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए…. यहां 29 अप्रैल को आखिरी चरण में मतदान होना है…

इस घटना के विरोध में कई जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया