सौरव गांगुली का बेहतर हुआ स्वास्थ्य, कल होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

कोलकाता। खेल प्रेमियों और सौरव गांगुली के फैन्स के लिए खुशखबरी है। उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। आज इस बात की घोषणा अस्पताल की ओर से की गई है। वुडलैंड अस्पताल की सीईओ और एमडी डाॅ रूपाली बसु ने कहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कल अस्पताल से डिस्चार्ज मिल जाएगा। उनके घर पर डॉक्टरों द्वारा उन पर रोज निगरानी रखी जाएगी।

बता दें कि कल केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को देखने अस्पताल गए थे। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का हाल चाल पूछा था।

इससे पहले शनिवार को अपने घर में कसरत करते समय पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली बेहोश हो गए थे। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई थी। उसके तुरंत बाद उनको कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। डाॅक्टरों की ओर से कहा गया कि उनके हृदय की तीन धमनियों में अवरोध पाया गया था। छाती में दर्द की शिकायत के बाद दो जनवरी को गांगुली की कोरोनरी एनजीओप्‍लास्‍टी की गई थी।

अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था। उस मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि 48 वर्षीय सौरव को दिल का दौरे का पड़ने के बाद उचित समय पर उत्कृष्ट उपचार दिया गया। दो अन्य कोरोनरी ब्लॉकेज अर्थात एलएडी और ओएम2 की एंजियोप्लास्टी द्वारा उपचारित करने की आवश्यकता है। गांगुली की हालत स्थिर हैं, सीने में दर्द नहीं है। चिकित्सक उनपर निगरानी रखेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली का स्‍वास्‍थ्‍य स्थिर बताया गया है।