COVID19 Vaccination : देश में टीकाकरण का आंकड़ा हुआ 50 करोड़ के पार, वैक्सीन को लेकर अब हो रही है ये बात

आज शाम 7 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंचकर 50,03,48,866 हो गया है। आज 43,29,673 वैक्सीन को डोज़ लगाई गई।

नई दिल्ली। भारत जैसे आबादी वाले देश में यह सुखद बात है कि सरकारी प्रयासों से शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण की संख्या 50 करेड़ को पार कर गया है। देखा जाए तो विश्व के कई देशों की कुल जनसंख्या 50 करेड़ नहीं है। 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। इस प्रकार 203 दिनों में देश ने यह लक्ष्य हासिल किया है।

इसकी जानकारी स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके की है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ”कोरोना से लड़ाई में भारत ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि, देश ने टीकाकरण में 50 करोड़ के आंकड़े को पार किया। सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद।”

देश में इस समय तीन कोरोना टीकों को मंजूरी मिली है। ऐस्ट्राजेनेका और सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड, आईसीएमआर और भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के अलावा रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के टीके को आपातकालीन मंजूरी दी गई है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले सरकार अधिक से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लगा देना चाहती है।
देश की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक कहा है। इससे जुड़े लोगों को बधाई दिया है।

वहीं, दूसरी ओर कोरोना और इसके वैक्सीन को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। हालिया हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि वायरस के म्यूटेशन को कम करने के लिए कमजोर प्रतिरक्षा वाले रोगियों में टीकाकरण को किया जाना चाहिए। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित लेख में शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि वायरस के म्यूटेशन के जोखिम को कम करने के लिए अस्पतालों में कमजोर इम्यूनिटी वाले रोगियों को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। लेख में कहा गया है कि ऐसे रोगियों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकारण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।