Goa News : प्रमोद सावंत ने ली सीएम पद की शपथ, कइयों ने ली मंत्री पद की

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के नायक रहे प्रमोद सावंत ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। वो लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय नेता उपस्थित हैं। शपथ ग्रहण में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए।

इसके साथ ही भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो,रवि नाइक और नीलेश कैबराल ने गोवा के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, गोविंद गौडे ने गोवा मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

बता दें कि शपथ से पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंदिर में पूजा अर्चना की और ट्वीट कर लिखा गोवा के लोगों की सेवा के सफर में ईश्वर से प्रार्थना की।

बता दें कि गोवा में विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं जिसमे से 20 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है,जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं एमजीपी ने और आम आदमी पार्टी ने 2-2 सीटों पर जीत दर्ज की है। एमजीपी के दो विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है।