आठ साल से किसी वर्ग के हित को नहीं देखा : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

अब बारी कांग्रेस टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी यानी पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आई । वैसे भी वे लाॅन टेनिस के खिलाड़ी हैं और सुबह सवेरे प्रतिदिन कुछ समय खेल कर ही राजनीति के लिए निकलते हैं ।

कमलेश भारतीय
आदमपुर उपचुनाव में हरियाणा के एक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार में निकले हुए हैं । जैसे ही यह जानकारी मिली हम इसी गांव की ओर चल दिये । भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ दो दो पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा और अशोक अरोड़ा के साथ साथ विधेयक इंदुराज , पूर्व विधायक राकेश काम्बोज, प्रह्लाद गिलाखेड़ा, दयानंद शर्मा , धर्मवीर गोयत आदि मौजूद दिखे ।
मंच संभाला पूर्व विधायक प्रह्लाद ने यह जानकारी देते हुए कि यह गांव उनका पुश्तैनी गांव है । कुलदीप बिश्नोई ने राजनीति को व्यापार बना लिया और हम इस व्यापारीकरण को खत्म करने आये हैं ।
प्रह्लाद ने ही पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा को आमंत्रित किया । कुलदीप शर्मा ने शायराना अंदाज में कहा कि आदमपुर में हवाओं का रुख बदल चुका है । मैं विधानसभा में स्पीकर रहा और अशोक अरोड़ा भी । हम दोनों इस बात के गवाह हैं कि हमने विधानसभा में कुलदीप को आदमपुर के लिए कुछ कहते कभी नही सुना । इसीलिए आदमपुर अपनी बेनूरी पे यो रहा है । कुलदीप ने दलबदल आदमपुर के विकास के लिए नहीं किया बल्कि अपने व परिवेश को राजनैतिक फायदे के लिए दलबदल किया है । दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में कहा कि ये राजनीतिक समीकरण बिगाड़ने के लिए मैदान में हैं न कि जीत हार के लिए !
अब बारी दूसरे पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा की थी । श्री अरोड़ा ने माइक थामा और वैटिंग करते कहा कि भाजपा ने जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम किया । भ्रष्टाचार को फलने फूलने का अवसर दिया । ये कहते हैं कि खर्ची पर्ची बंद कर दी तो बताइए आफिसों में नोटों से भरे सूटकेस किसके मिल रहे हैं ? सरकारी नौकरियों कम होती जा रही है और निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है । कुलदीप को मौनी बाबा करार दिया जो ईडी से बचने के लिए दलबदल कर गया ।
श्री हुड्डा ने कहा कि आप हाल का जश्न कैसा ? इन आठ सालों में किसान के हित का कोई भी काम किया हो तो बता दें न ! किसान की लागत बढ़ती चली गयी और आमदनी घटती चली गयी । काले कानूनों के लिए साल भर तक धरने प्रदर्शन और जानें तक देनी पड़ीं । फिर काले कानून वापस लेने पड़े । उन्होंने अपने शासनकाल की उपलब्धियां और काम काज गिनाये और कहा कि जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नम्बर वन था , वही हरियाणा आज बेरोजगारी , भ्रष्टाचार, अपराध और बदहाली में नम्बर वन कैसे हो गया ? गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल क्यों बंद किये जा रहे हैं ? फिर कुछ नये वादे भी किये । जैसे -पुरानी पेंशन बहाल करना , बंद स्कूलों को फिर से खोलने , तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने और गरीबों के लिए सौ सौ गज के प्लाट जैसे वादे किये ।
इसके बाद कांग्रेस में नये नये शामिल किये लोगों के साथ फोटो । थोड़ी चाय और फिर मीडिया से कुछ बातचीत । इसमें सवालों के जवाब देते इनेलो और आप पार्टियों को वोटकाटू पार्टियां करार दिया । भाजपा को इवेंट मैनेजमेंट की सयकार बताया ।
और फिर कारों के काफिले के साथ अगले गांव की ओर बढ़ गये ।