Maharashtra political drama : भाजपा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला, सरकार पर दबाव की राजनीति

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति हाल के कुछ दिनों से गरमा गई है। सत्ता पक्ष पर विपक्ष दबाव की राजनीति कर रही है। उसके तहत ही बुधवार को राज्य के के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshiyari) से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। इस मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने मीडिया को संबोधित किया।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, चाहे पैसे की उगाही की घटना हो या ट्रांसफर का रैकेट हो, ये सारी घटनाएं दुखदायी हैं। इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उस पर एक बयान भी नहीं दिया। इस महावसूली सरकार में कांग्रेस का क्या अस्तित्व है ये हमें समझ नहीं आता। लेकिन ये ध्यान में आता है कि शायद ये जो हफ्ता वसूली हो रही है इसमें उनका भी हिस्सा होगा इसलिए वो मौन हैं। आप मुझे बताएं कि क्या आपकी जितनी सत्ता में हिस्सेदारी उतनी हफ्ते में हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार का कोरोना की ओर ध्यान ही नहीं है, जिस प्रकार से कोरोना के मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ये देश का एपिक सेंटर बना है। महाराष्ट्र में ही कोरोना इतना क्यों बढ़ रहा है? सरकार ने इस पर क्या उपाय किया है?

सुधीर मुनगंटीवार, महाराष्ट्र भाजपा ने कहा कि हमने राज्यपाल से राज्य में शासन और कोरोना से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगने का अनुरोध किया। हमने उनसे भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया।

दूसरी ओर, नवाब मलिक (Nawab Mallik), NCP ने कहा कि देवेंद्र जी रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट लेकर केंद्र के गृह सचिव से मिले। रिपोर्ट जो कह रही है उस तरह के तबादले नहीं हुए हैं। रिपोर्ट में किसी भी प्रकार का तथ्य नहीं। निश्चित रूप से वो रिपोर्ट को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम कर रहे हैं।