नवाब मलिक का नया आरोप, अधिकारी समीर वानेखेड़े ने अपनी मां का बनवाया फर्जी डेथ सर्टिफिकेट

नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बीच-बीच में नवाब मलिक पर आरोपों की बौछार करते हैं। अब नया मामला समीर वानखेड़े की मां को लेकर सामने आ रहा है।

मुंबई। राकांपा नेता और राज्य सरकार के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच सियासी संघर्ष और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब नया आरोप लगाया गया है। नवाब मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े के पूरे परिवार ने दोहरी पहचान बनाए रखी। पिता की दोहरी पहचान दाऊद और ज्ञानदेव के नाम से बनी रही। मां की भी दोहरी पहचान बनाई, बहन की दोहरी पहचान है और स्वंय समीर वानखेड़े ने भी दोहरी पहचान बनाकर रखी और पूरे प्रदेश को धोखा दिया और फ़र्जीवाड़ा किया।

हाल ही में नवाब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर भी जारी की थी और दावा किया कि ये तस्वीर निकाहनामे पर हस्ताक्षर करते हुए समीर दाऊद वानखेड़े की है। अब नवाब मलिक ने एक और ट्वीट किया है और दावा किया है कि ये दस्तावेज समीर वानखेड़े की मां की मौत से जुड़े हुए हैं। राकांपा नेता नवाब मलिक का यह भी कहना है कि समीर वानखेड़े जीवन में मुसलमान बने रहे, सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए कागजों में हेरा फेरी करके अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनाया, सरकारी नौकरी ली और फर्ज़ीवाड़ा किया।


राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को परमबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद आखिरकार पेश होना पड़ा। परमबीर सिंह जबरन वसूली के कई मामलों का सामना कर रहे हैं, पिछले कई महीनों से वे संपर्क से बाहर थे और अब गुरुवार को वह मुंबई पहुंचे, जिसे लेकर उन पर कई तरह के तंज कसे जा रहे हैं।