पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने गृहमंत्री अमित शाह से चंद सवालों का जवाब मांगते हुए पूछा है कि देश की जनता को जुमलेबाज़ी से कब तक ठगते रहियेगा। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह जी, अबतक जो आप जुमलेबाज़ी करके देश की जनता को ठगते आ रहे हैं उसका हिसाब दीजिए। उन्होंने सवाल किया कि अडानी घोटाले पर देश की जनता को कब तक गुमराह रखिएगा?
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केन्द्रीय गृहमंत्री से पूछा कि 18 करोड़ युवाओं को रोजगार, हर गरीब के घर में गैस भरा सिलिंडर, हर भारतीयों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रुपये कब तक जमा करवा रहे हैं?